सूरजपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश में 4 नए जिलों की घोषणा के बाद जहां एक तरफ खुशी की लहर है. वहीं प्रतापपुर के बीजेपी कार्यकर्ता नाराज है. वजह है प्रतापपुर को जिला न बनाया जाना. बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पिछले चुनाव में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्थानीय लोग से वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो वह प्रतापपुर को जिला घोषित करवाएंगे. स्थानीय लोगों को आज मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें थी. लेकिन जब मुख्यमंत्री के द्वारा आज नए जिलों में प्रतापपुर का नाम नहीं लिया गया तो भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और वे प्रतापपुर को नया जिला बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए. भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार अब वे इस आंदोलन को ग्रामीण स्तर पर लेकर जाएंगे और जब तक प्रतापपुर को जिला घोषित नहीं किया जाता है तब तक उनका यह आंदोलन चलता रहेगा.