छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी: बीजेपी का 22 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट - अनुराग सिंह देव

धान खरीदी 1 महीने देरी से शुरू की गई. धान खरीदी को लेकर कई किसानों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टोकन काटने में लेटलतीफी से किसान परेशान हैं. बीजेपी अब इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने वाली है. बीजेपी 22 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेगी.

bjp-to-protest-on-paddy-purchase-issues-on-22-january-in-surajpur
बीजेपी का 22 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट

By

Published : Jan 21, 2021, 3:34 AM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी धान खरीदी में लापरवाही के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इसी के तहत सूरजपुर में भी बीजेपी ने प्रेस वार्ता की. बीजेपी ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदना पड़ेगा. बीजेपी 22 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेगी. सरकार ने किसानों को प्रताड़ित किया है. सरकार ने धान की एक महीने देरी से खरीदी की. किसानों के धान बारिश में बर्बाद हो गए. समिति में लंबी लाइनें लगी हुई. किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बीजेपी का 22 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट

पढ़ें: 'किसानों को दो साल का बोनस नहीं देने की वजह से बीजेपी सत्ता में नहीं आई'

सूरजपुर में 35 हजार 920 किसान पंजीकृत हैं. 30 हजार 322 किसानों का धान को बेचना है. 6 दिन बाकी रह गए हैं. वन भूमि में जो कब्जाधारी किसान हैं, वे किसान कैसे धान बेचेंगे. आदिवासी समेत अन्य शेष जनजाति किसान हैं, जिसका धान का रकबा 0 कर दिया गया. वे किसान परेशान हैं. बीजेपी किसानों के साथ खड़ी है. किसानों के लिए बीजेपी धरना प्रदर्शन करेगी.

पढ़ें: 2023 के विधानसभा चुनाव में किसान देंगे कांग्रेस को जवाब: विष्णुदेव साय

'किसानों का एक-एक दाना धान खरीदे सरकार'

भाजपा प्रदेशभर में 22 जनवरी को किसानों के समर्थन में रैली निकालेगी. बीजेपी किसानों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी. भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार किसानों का एक-एक दाना धान नहीं खरीदती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. चाहे जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, भाजपा उठाएगी.

'कई किसान धान बेचने से वंचित रह गए'

अनुराग सिंह देव ने कहा कि लेट से धान खरीदी शुरु होने से किसान परेशान हैं. कई किसान अब तक धान बेचने से वंचित रह गए हैं. अगर किसानों का टोकन नहीं कटता है, तो हम इसके लिए भी आंदोलन करेंगे. किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने को शासन को मजबूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details