सूरजपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी धान खरीदी में लापरवाही के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इसी के तहत सूरजपुर में भी बीजेपी ने प्रेस वार्ता की. बीजेपी ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदना पड़ेगा. बीजेपी 22 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेगी. सरकार ने किसानों को प्रताड़ित किया है. सरकार ने धान की एक महीने देरी से खरीदी की. किसानों के धान बारिश में बर्बाद हो गए. समिति में लंबी लाइनें लगी हुई. किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: 'किसानों को दो साल का बोनस नहीं देने की वजह से बीजेपी सत्ता में नहीं आई'
सूरजपुर में 35 हजार 920 किसान पंजीकृत हैं. 30 हजार 322 किसानों का धान को बेचना है. 6 दिन बाकी रह गए हैं. वन भूमि में जो कब्जाधारी किसान हैं, वे किसान कैसे धान बेचेंगे. आदिवासी समेत अन्य शेष जनजाति किसान हैं, जिसका धान का रकबा 0 कर दिया गया. वे किसान परेशान हैं. बीजेपी किसानों के साथ खड़ी है. किसानों के लिए बीजेपी धरना प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें: 2023 के विधानसभा चुनाव में किसान देंगे कांग्रेस को जवाब: विष्णुदेव साय