BJP Ticket To Ramkumar Toppo: बीजेपी ने हाईप्रोफाइल सीट सीतापुर से रामकुमार टोप्पो को दिया टिकट, भाजपा के लिए चुनाव जीतना बड़ी चुनौती
BJP Ticket To Ramkumar Toppo: बीजेपी ने सरगुजा जिला के हाईप्रोफाइल सीट सीतापुर से रामकुमार टोप्पो को टिकट दिया है. ये क्षेत्र कांग्रेस का अभेद किला है. यहां से मंत्री अमरजीत भगत लगातार 4 बार विधायक रह चुके हैं.
सरगुजा: चुनाव आयोग ने सोमवार को 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक कुछ घंटे बाद बीजेपी ने भी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है. बीजेपी ने 64 प्रत्याशियों की घोषणा दूसरी लिस्ट में की है. बीजेपी ने सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा सीट से पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को टिकट दिया है.
ETV भारत ने बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि "क्षेत्र की जनता ही चुनाव का फैसला करेगी. मंत्री अमरजीत भगत को को जनता ने बनाया है. वही जनता हरायेगी. आजादी के 77 साल बाद भी मूलभूत सुविधा मेरे क्षेत्र में नही है. जब कोई बीमार पड़ता है तो उसको खटिया पर लाया जाता है. ऐसी दुर्दशा है क्षेत्र की. इसका जवाब देने के लिए सीतापुर की जनता ने मूड बना लिया है."
बीजेपी के लिए सीतापुर सीट बड़ी चुनौती:दरअसल, सरगुजा जिले का सीतापुर विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट से मंत्री अमरजीत भगत 4 बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व सैनिक रामकुमार को टिकट दिया है. बीजेपी प्रत्याशी के लिए अमरजीत भगत को टक्कर देना बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि ये क्षेत्र कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है.
जानिए कौन हैं रामकुमार टोप्पो: बीएसएफ के पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने 15 सितंबर को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. अपने एक हजार समर्थकों के साथ उन्होंने भाजपा का दामन थामा था. बताया जा रहा है कि रामकुमार सीतापुर क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर लिया. बीजेपी में शामिल होने से पहले रामकुमार टोप्पो ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. वे भाजपा में शामिल होने के लिए 100 गाड़ियों का काफिला लेकर जशपुर पहुंचे थे. फिर बीजेपी में प्रवेश किया. इसका लाभ उन्हें मिला. आज भाजपा ने सीतापुर क्षेत्र से उन्हें टिकट देकर उनपर भरोसा जताया है.