सूरजपुर:कांग्रेस के मंथन शिविर में शामिल होने पहुंचे टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर राम मंदिर के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया है. सिंहदेव ने कहा कि राम जी का नाम आस्था का विषय है लेकिन बीजेपी इसे सियासत का केंद्रबिंदु बनाने पर तुली है. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के निर्माण पूरा होने और राम जी प्राण प्रतिष्ठा होनी है. कांग्रेस को डर है कि कहीं राम मंदिर का काम पूरा होने के बाद जनता बीजेपी के साथ न चली जाए. राम मंदिर को लेकर बीजेपी ने लंबी सियासी और कानूनी लड़ाई लड़ी है. कांग्रेस को डर सता रहा है कि अगर बीजेपी को इसका फायदा हो गया तो वो फिर विपक्ष में बैठने के लिए मजबूर हो जाएगी.
लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बीजेपी का गुप्त एजेंडा: टीएस सिंहदेव - Ayodhya ram mandir
Ayodhya Ram Mandir 2024 लोकसभा चुनाव से पहले फिर अयोध्या राम मंदिर के नाम पर सियासत गर्माने लगी है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि अधूरे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर बीजेपी पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश में है. सिंहदेव ने कहा राम मंदिर आस्था का केंद्र है सियासत का केंद्र बिंदु नहीं बनना चाहिए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 26, 2023, 9:41 PM IST
कांग्रेस को सता रहा डर: कांग्रेस के मंथन शिविर में चिंतन तो विधानसभा चुनाव के हार की होनी थी, वहां भी हारे हुए कांग्रेसे बीजेपी को कोसते नजर आए. दरअसल 2024 में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. मंदिर का निर्माण पूरा होते ही रामजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को बड़ा आयोजन का रुप देने जा रही है. पार्टी चाहती है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब वो प्रचार के लिए मैदान में जाएं तो राम मंदिर बनवाने की बात जनता को बताएं.कांग्रेस को अब इसी बात का डर सता रहा है कि अगर जनता राम मंदिर बनने का श्रेय बीजेपी को दे देती है तो उसका जीतना असंभव हो जाएगा. खड़गे से लेकर राहुल गांधी तक बीजेपी को राम के नाम पर सियासत नहीं करने की नसीहत दे रहे हैं. टीएस सिंहदेव का नाम भी अब बीजेपी को नसीहत देने वालों की लिस्ट में शामिल हो गया है.
22 जनवरी 2024 को पीएम करेंगे प्राण प्रतिष्ठा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. बीजेपी ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए विदेशों से भी अतिथियों को बुलाया है. बीजेपी के नेता राहुल सोनिया और विपक्ष गठबंधन इंडी के नेताओं को भी बुला रहे हैं.