सूरजपुर:भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका सूरजपुर के चार नगर पंचायत और एक नगर पालिका के प्रत्याशियों की घोषणा देर रात कर दी है. प्रत्याशियों के नाम को सरगुजा संभाग से घोषित किया गया है.
सूरजपुर : बीजेपी ने जारी की 5 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट - प्रत्याशियों की घोषणा
भाजपा ने सूरजपुर के बचे हुए पांच वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही भाजपा ने सभी निकायों में जीत का दावा किया है.
दरअसल बीते 2 दिसंबर को इन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होनी थी. लेकिन यहां दावेदारों की संख्या ज्यादा होने के कारण आपसी सहमति नहीं बन पाई. जिसके कारण घोषणा टालनी पड़ी. बाद में सभी दावेदारों के नामों को सरगुजा संभाग चयन समिति को भेज दिया गया.
कांग्रेस ने अब तक नहीं की घोषणा
भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू ने सभी सीटों पर जीत हासिल कर सभी नगरी निकाय पर कब्जा करने का दावा किया है.