सुरजपुर:छत्तीसगढ़ मेंजूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की मौत पर बवाल मचा हुआ है. परिवार और पुलिस आमने-सामने हैं. परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. वहीं भाजपा ने जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी ने गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी सूरजपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी उठाए. वहीं जूनियर इंजीनियर के परिवार वाले भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. पूनम कतलम के भाई का कहना है कि पुलिस की मारपीट से पूनम की जान गई, तो पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि कर दी है. इधर गांव में भी गुस्से का माहौल है.
पढ़ें:अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई पहुंचे कोरबा, कहा- पूनम कतलम की मौत मामले की तह तक जाएंगे
बीजेपी शासनकाल में मौत को छिपाया जाता था: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सूरजपुर मामले में सब कुछ साफ है. किसी भी बात को छिपाया नहीं जो रहा है. उन्होंने पूर्ववर्ती रमन सरकार पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी शासनकाल में इस तरह के मामले छिपाए जाते थे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कस्टोडियल डेथ गंभीर मामला है और उसकी जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी. गुजरात से वापस आने के बाद रायपुर में भूपेश बघेल ने ये बातें कही.
पढ़ें:खबर का असर: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में 10 पुलिसकर्मी लाइनअटैच, न्यायिक जांच को मंजूरी
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मौत को हार्ट अटैक बताया
इसके पहले ETV भारत की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से लटोरी चौकी में इंजीनियर की मौत मामले में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पुलिस की भूमिका को संदिग्ध मानने से इनकार किया हैं. उन्होंने कहा की पुलिस सब कुछ सामने रख रही है. तथ्य छिपाने का प्रयास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि JE की मौत पुलिस के मारपीट से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है.
10 पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच किया गया
बता दें कि जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की हिरासत में मौत के मामले में कार्रवाई भी हुई है. चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही नए चौकी प्रभारी की पोस्टिंग भी की गई है. ETV भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और न्यायिक जांच की मांग की थी.