सूरजपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी 6 ब्लॉकों में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 1 नवंबर से धान खरीदी करने के साथ ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी और पिछले साल के बोनस राशि को एक मुफ्त देने की मांग की.
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घोषणापत्र के अनुसार पिछले 2 साल का बोनस देने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने घोषणापत्र में जो वादा किया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया गया और धान के बोनस की राशि को एक मुश्त देने और एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.