छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : धान, किसान के मुद्दे पर बीजेपी का हल्ला बोल - सूरजपुर ट्रैक्टर रैली

भाजपा ने एक बार फिर धान, किसान के मुद्दे पर सरकार को घेरा. सूरजपुर में भाजपा ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भी किसानों के साथ हो रही वादाखिलाफी का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया.

surajpur
बीजेपी का हल्ला बोल

By

Published : Jan 22, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:25 PM IST

सूरजपुर : भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हजारों की संख्या में बड़ा प्रदर्शन किया. जिलेभर से ट्रैक्टरों से किसान के साथ ट्रैक्टर रैली निकालकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गय़ा.

धान, किसान के मुद्दे पर बीजेपी का हल्ला बोल

भाजपा पदाधिकारियों का आरोप है कि कांग्रेस सरकार में आदिवासी जनजाति के किसानों का वन भूमि पट्टा होने के बाद भी उनका रकबा शून्य कर दिया गया है. उनकी धान की खरीदी नहीं हो रही है. धान खरीदी केंद्रों में भी बारदाने की कमी है. किसानों के रकबा कम कर देने का भी आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भी किसानों के साथ हो रही वादाखिलाफी का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया है.

पढ़ें : लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी

हिरासत में बीजेपी कार्यकर्ता

भाजपा कार्रयकर्ताओं ने रंगमंच मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें जिलेभर से हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ता ट्रैक्टरों में सवार होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. भाजपा के जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर तैनात थी. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

2 साल बाद विपक्ष का दम

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने 2 साल बाद सरकार को घेरने के लिए बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा ने हल्ला बोला. भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी इस प्रदर्शन में शामिल होने वाली थीं, लेकिन कुछ कारणों से वे शामिल नहीं हो पाईं. उनकी गैरमौजूदगी में सह प्रभारी नितिन नवीन ने आंदोलन की अगुवाई की.

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details