सूरजपुर:प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर हुई झूमा-झटकी हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं और आवास योजना से वंचित हितग्रहियों ने रैली निकलकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
भाजपा ने लगाया कांग्रेस सरकार पर आरोप:सूरजपुर जिला भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि "भाजपा ने प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है. "मोर आवास मोर अधिकार” एक महत्वाकांक्षी योजना जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लागु की थी. रमन सिंह के नेत्रित्व में यह योजना बहुत अच्छी तरह से चल रही थी. प्रदेश में कई लाख आवास को भूपेश बघेल ने रोक दिया है. क्युंकि अगर ये गरीबों को आवास देते तो प्रधानमंत्री की योजना सफल होती. उस योजना को रोकने के लिए गरीबों का हक मारने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा ने सूरजपुर में ऐसे लोगों का फार्म भरवाया है जो योजना के लाभ से वंचित हैं. आज इसी मांग को लेकर हम लोग आंदोलन कर रहे हैं. इस क्षेत्र के जो विधायक हैं डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम वह बहरे बन गए हैं और जनता की आवाज को सुन नहीं रहे हैं."