छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बेकाबू हालात को लेकर बीजेपी (bjp) भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से बीजेपी नेता और कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर तख्ती लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

bjp-protest-against-congress-government
बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Apr 24, 2021, 10:08 PM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी अब भूपेश सरकार को घेर रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्था और संवेदनहीनता के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने निवास पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार की विफलता और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने निवास पर सांकेतिक धरना दिया.

कोरोना काल में बीजेपी का धरना, भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरा

सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह विफल है. अस्पतालों में मरीजों की न तो कोरोना जांच हो पा रही है और न तो दवाई उपलब्ध है. कोविड सेंटरों में मरीजों के लिए न तो पेयजल की सुविधा उपलब्ध है. शौचालय तक उपयोग लायक नहीं हैं

बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि बीमार मरीजों को जीवन जीने के लिए उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. सरकार साल भर में कोविड अस्पताल तैयार नहीं कर सकी है. इसलिए निजी अस्पताल मरीजों से मनमानी पैसा लूट रहे हैं. सरकारी अस्पतालों से वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित तमाम जरूरी उपकरण नदारद हैं. सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की नाकामी इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज रहेगी.

गरियाबंद में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बीजेपी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

भूपेश सरकार पर लगाए आरोप

बाबूलाल अग्रवाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कोरोना के इलाज में प्रयुक्त होने वाले दवाओं की कालाबाजारी रोकने में पूरी तरह विफल रही है. लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए जगह जगह मिन्नतें करनी पड़ रही है. आज के सांकेतिक धरना प्रदर्शन में किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, महिला मोर्चा ने सक्रियता से भाग लिया है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने घरों के सामने राज्य सरकार की नाकामी की तख्ती लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details