सूरजपुर : जिले के 5 नगरीय निकायों के 78 वार्ड में मतदान पूर्ण होने के बाद से एक ओर जहां प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं तो वहीं नगरपालिका सूरजपुर के प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास में बने स्ट्रांग रूम के बाहर भाजपा कार्यकर्ता और प्रत्याशी टेंट लगाकर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं.
सूरजपुर : स्ट्रांग रूम के बाहर प्रत्याशियों ने डाला डेरा, कर रहे निगरानी
बीजेपी प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी में जुटे हुए हैं
भाजपा प्रत्याशियों का कहना है कि कांग्रेस के द्वारा स्ट्रांग रूम में रखी मत पेटियों से छेड़छाड़ न की जाए इसके लिए वे पहरा दे रहे हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के पांच नगरीय निकाय क्षेत्रों में बने स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां कल होने वाली मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
नगर पालिका सूरजपुर के 18 वार्ड समेत नगर पंचायत भटगांव, विश्रामपुर, जेरी और प्रतापपुर के पंद्रह-पंद्रह वार्डों के लिए मतगणना कल होगी.