छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी महिला मोर्चा ने बघेल सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा - women safety

सूरजपुर में बीजेपी महिला मोर्चा के सम्मेलन ( BJP Mahila Morcha Conference) का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बघेल सरकार के शासनकाल में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं.

बीजेपी महिला मोर्चा
बीजेपी महिला मोर्चा

By

Published : Nov 24, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 10:24 PM IST

सूरजपुर:सूरजपुर में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा का सम्मेलन ( BJP Mahila Morcha Conference) आयोजित किया गया था. इस आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ( Minister Renuka Singh), महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत (Shalini Rajput), राष्ट्रीय पदाधिकारी सीमा पात्रा सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.

बीजेपी महिला मोर्चा ने बघेल सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा

यह भी पढ़ें:Kawardha Violence को BJP रखना चाहती है जिंदा, उनके पास और कोई काम नहीं है: सीएम भूपेश बघेल

वहीं महिला मोर्चा ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि फिलहाल प्रदेश में महिला की सुरक्षा को लेकर कोई कार्य नहीं किए जा रहे हैं. इस प्रदेश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. शराबबंदी को लेकर भी महिला मोर्चा काफी सख्त नजर आया और वे शराबबंदी को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की बात कह रहे हैं. इनका आरोप है कि यह सरकार महिला विरोधी सरकार है. यही वजह है कि प्रदेश में स्वसहायता समूह में काम कर रही लाखों महिलाओं का रोजगार इस सरकार ने छीन लिया. इन सब मुद्दों को लेकर प्रदेश महिला मोर्चा अब आंदोलन की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details