सूरजपुर: राज्य में शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है. राज्य सरकार के आदेश के अनुसार ग्रीन जोन के साथ ही रेड और ऑरेंज जोन में भी दुकानें खोली जाएंगी. हालांकि, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशों का पालन करना होगा.
शराब दुकान खुलने से लोगों में आक्रोश जिले में शराब दुकान खुलने की समय सीमा सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ही रखी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है.
इस मामले में जिले के आबकारी अधिकारी ने बताया कि पहले दिन रिकॉर्ड बिक्री 30 लाख की हुई थी. वही दूसरे दिन सामान्य 17 लाख की बिक्री दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि पहले दिन कुछ शिकायतें जरूर मिली थी, लेकिन समय रहते ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
रायगढ़: 1 दिन में सवा करोड़ की हुई शराब बिक्री
शराब दुकान संचालन को लेकर पूरे प्रदेश में महिलाओं ने अपना विरोध दर्ज किया है. इसी क्रम में भाजपा महिला मंडल की अध्यक्ष किरण खेर ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी को लेकर जो वादा किया था उसको पूरा करने का ये अच्छा अवसर था, लेकिन सरकार ने इसके विपरीत काम किया है.
वहीं कांग्रेस नेत्री और पार्षद कुसुमलता राजबाड़ी ने भाजपा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जो गाइडलाइन थी उसे राज्य सरकार ने माना और दुकानें खोलने की अनुमति दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूर्ण शराबबंदी की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही है और हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.
मुंगेली: शराब दुकानों में उमड़ा जन सैलाब, नियमों की उड़ी धज्जियां
कोरोना महामारी में जहां पूरा देश लॉक है, वहां शराब दुकानों को खोलना कितना सही है ये तो भविष्य ही बताएगा. हम आपसे यही अपील करते है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें.