छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर जिले में बीजेपी नेता शिवचरण काशी का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस - BJP leader murdered

सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर इलाके में भाजपा नेता शिवचरण काशी की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक शिवचरण का मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

BJP leader murdered in Surajpur
सूरजपुर में भाजपा नेता की हत्या

By

Published : Jun 14, 2020, 8:01 PM IST

सूरजपुर: जिले के वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर इलाके में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची है.

जानकारी के अनुसार शिवचरण काशी भाजपा नेता थे. उनका मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

गोली चलने की आवाज सुनाई दी

परिजनों की माने तो, शिवचरण काशी की सिंगरौली निवासी उस व्यक्ति ने ही गोली मार कर हत्या की है. उनका कहना है कि उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी है. जब वे मौके पर पहुंचे तो शिवचरण को लेकर फरार हो चुका था.

शव को घसीट कर ले जाने के निशान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम पासल गांव की है. वहीं मौके पर खून के छीटे लगे कपड़े बरामद हुए हैं. साथ ही शव को घसीट कर ले जाने के निशान भी मिले हैं.

लूंगी पर मिले खून के धब्बे

सूरजपुर की पुलिस टीम और अन्य अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें भाजपा नेता की लूंगी पर खून के धब्बे मिले, जो घटना स्थल के पास पड़े हुए थे, लेकिन आसपास शिवचरण काशी का शव नहीं था.

शव को ढूंढने में लगी पुलिस

पुलिस की टीम शव की तलाश में जुटी है. डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं सूरजपुर पुलिस एमपी के सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति के ऊपर आशंका जता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details