सूरजपुर:सूरजपुर में शिक्षा विभाग की बदहाली तो आम बात है.लेकिन 15 साल सत्ता में रही बीजेपी सरकार भी कांग्रेस सरकार व शिक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हमलावर हो रही है.
गुणवत्ताहीन मिड डे मील बांटने का आरोप
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों के बदहाली की तस्वीरें हमेशा सामने आती रही है. लेकिन अब मिड डे मील को लेकर भी शिकायतें सामने आ रही है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने चहेते एजेंसी के जरिए मध्यान भोजन सामग्री की सप्लाई कर रही है. जो गुणवत्ताहीन है. मध्याह्न भोजन में दिए जाने सोयाबीन में कीड़े लगे हुए हैं. दाल की पहचान नहीं हो पा रही है. नमक में कोई पहचान नहीं है. मध्याह्न भोजन की किसी भी सामग्री में पैकिंग और एक्सपायरी डेट नहीं हैं.