छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद प्रतिनिधि से मारपीट, भैयालाल राजवाड़े ने की कार्रवाई की मांग - कार्रवाई की मांग

सूरजपुर में बीजेपी सांसद प्रतिनिधि ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर मारपीट आरोप लगाया है. पीड़ित, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से न्याय की मांग की है.

BJP demanded justice in Assault case in surajpur
मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग

By

Published : Mar 4, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:26 PM IST

सूरजपुर : केंद्रीय मंत्री और सरगुजा से बीजेपी सांसद रेणुका सिंह की प्रतिनिधि से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में कांग्रेस समर्थित अभय गुप्ता पर आरोप लगा है. जिसे लेकर बुधवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं सहित पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े और सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया जिले के नेता सूरजपुर जिला मुख्यालय पहुंचे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शीर्ष नेताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी को ज्ञापन सौंपकर इंसाफ की मांग की है.

कार्रवाई की मांग

पीड़ित जय प्रकाश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस समर्थक अभय गुप्ता घटना के बाद से ही मुझे किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है. जिसकी सूचना हमने सूरजपुर एसपी और कलेक्टर को दे दी है. वहीं पूर्व मंत्री ने इस घटना की निंदा की और कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details