सूरजपुर : केंद्रीय मंत्री और सरगुजा से बीजेपी सांसद रेणुका सिंह की प्रतिनिधि से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में कांग्रेस समर्थित अभय गुप्ता पर आरोप लगा है. जिसे लेकर बुधवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं सहित पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े और सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया जिले के नेता सूरजपुर जिला मुख्यालय पहुंचे.
शीर्ष नेताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी को ज्ञापन सौंपकर इंसाफ की मांग की है.