छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surajpur crime news सूरजपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद - उमेश्वरपुर पुलिस

Surajpur crime news सूरजपुर की उमेश्वरपुर पुलिस बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. उमेश्वरपुर पुलिस ने चोरी के 02 बाइक के साथ एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

bike thieves arrested in Surajpur
सूरजपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2022, 4:31 PM IST

सूरजपुर: सूरजपुर के उमेश्वरपुर पुलिस ने चोरी के 02 बाइक के साथ एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार (bike thieves arrested in Surajpur) किया है. लगातार बढ़ रही चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने सभी थाना चौकियों को चोरी पर लगाम लगाने निर्देशित किया था. जिसके बाद पुलिस लगातार बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. Surajpur crime news

सूरजपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: मुखबिर से पुलिस को पता चला कि आरोपी और एक नाबालिग के पास चोरी की मोटरसाइकल है. जिसे वे बेचने की फिराक में हैं. इस बीच उमेश्वरपुर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है. वहीं नाबालिग से पूछताछ में पता चला कि उसका जीजा भी इस काम में लिप्त है, जिसके बाद उसके जीजा को भी उमेश्वरपुर पुलिस ने खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उमेश्वरपुर पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: Surajpur Crime News सूरजपुर में भांजे ने शराब के लिए मामा को उतारा मौत के घाट

सूरजपुर में बढ़ी चोरी की वारदात: जिले में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी लगभग बंद पड़े हुए हैं. जिसके कारण नगर सहित गांव में भी चोरी की वारदात बढ़ते जा रही है. अभी प्रशासन को इस ओर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कराने की जरूरत है. साथ ही ग्रामीण एरिया में चौकी थानों पर चोरी की वारदात रोकने के लिए कैंप लगाने की भी आवश्यता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details