सूरजपुर :नगर पंचायत प्रेमनगर के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे (Chhattisgarh Municipal Corporation Election Results 2021) घोषित हो गए हैं. यहां कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. 15 वार्डों की इस नगर पंचायत में कांग्रेस ने 11 सीटों पर कब्जा जमाया है. जबकि भाजपा महज 2 वार्डों पर ही सिमट कर रह गई है. वहीं दो सीटों पर निर्दलीयों ने भी बाजी मारी. इसके साथ ही कांग्रेस ने नगर पंचायत प्रेमनगर में करीब 50 वर्षों का अपना वनवास खत्म कर लिया.
प्रेमनगर की जीत कई मायनों में अहम
कांग्रेस की इस जीत के बाद नेताओं में उत्साह है. कांग्रेसी कार्यकर्ता मिठाइयां बांट रहे हैं. पटाखे फोड़ कर वे जीत का जश्न मना रहे हैं. नगर पंचायत प्रेमनगर (Nagar Panchayat Premnagar) में कांग्रेस की यह पहली जीत है. इससे पहले तक इस नगर पंचायत में भाजपा का ही कब्जा रहा था. यह चुनाव परिणाम कई मायनों में अहम है. यहां भाजपा की ओर से केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री सह सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (Union Minister of State for Tribal Development Renuka Singh) ने मोर्चा संभाल रखा था. जबकि कांग्रेस की तरफ से नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया (Urban Administration Minister Shiv Kumar Dahria) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.