छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में जनपद पंचायत सदस्य की नेक पहल, लोगों को बांटे सैनिटाइजर और मास्क - सूरजपुर न्यूज

भैयाथान जनपद पंचायत सदस्य प्रभा गुप्ता बुधवार को कोटेया गांव पहुंची. जहां उन्होंने जिउतिया पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दी. साथ ही गांव में कोरोना से बचाव के लिए कई सामान बांटे. साथ ही लोगों से कोरोना से सावधानी बरतने की अपील की.

जनपद पंचायत सदस्य की नेक पहल

By

Published : Sep 9, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 11:00 PM IST

सूरजपुर:एक ओर कोरोना का कहर, तो दूसरी ओर त्योहारों का सीजन आ चुका है. अब ऐसे में जिस प्रकार से क्षेत्र में कोरोना महामारी अपने पांव पसार रही है. इससे लोगों में खौफ है. इसे लेकर भैयाथान जनपद पंचायत सदस्य प्रभा गुप्ता ने लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और कपड़े वितरित किए. साथ ही लोगों को कोरोना काल में सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की. प्रभा गुप्ता ने गुरुवार को मनाए जाने वाले जिउतिया पर्व की शुभकामनाएं दी.

कोरोना काल में जनपद पंचायत सदस्य की नेक पहल

दरअसल, जनपद पंचायत सदस्य प्रभा गुप्ता बुधवार को भैयाथान के कोटेया गांव पहुंची. जहां लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक की. साथ ही इस दौरान जनपद सदस्य ने लोगों को जिउतिया पर्व के लिए कपड़े और कई सामान बांटे. ताकि कोटेया गांव के लोग अच्छे से पर्व मना सकें.

Special: बेरोजगारी का दंश झेल रहे मानसमणि ने जुगाड़ से दिया 12 परिवारों को रोजगार

प्रभा गुप्ता के कार्यों से लोगों में खुशी

इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रभा गुप्ता ने पहले भी सलका ग्राम पंचायत, चंद्रपुर ग्राम पंचायत समेत कई गांवों में साड़ी, धोती समेत कई चीजों का वितरण किया गया है. साथ ही लोगों ने कहा कि जनपद पंचायत सदस्य से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. प्रभा गुप्ता के किए कार्यों को लेकर आसपास के लोग खुशियां जता रहे हैं.

सूरजपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ग्रामीण अंचलों में कही विकास की बात, लोगों को मिलेगी सुविधाएं

प्रभा गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे

बता दें कि इस दाैरान कन्हैया लाल गुप्ता, दीपेन्द्र गुप्ता, रामधारी सिंह , मनोज कुमार गुप्ता, नंदु यादव, भुनेश्वर राजवाड़े, बोधन, बंसरूप, विनय ठाकुर , चिंटू गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे

Last Updated : Sep 9, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details