सूरजपुर: योजनाओं को लेकर सरकार दावे तो बहुत करती है, लेकिन अगर जमीनी हकीकत देखें तो सारे दावे खोखले नजर आते हैं. सरकार की योजनाएं कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक अक्सर नहीं पहुंच पाती. प्रतापपुर से लगे ग्राम पंचायत शिवपुर की रहने वाली दिव्यांग खोरी की परेशानियों के आगे सभी दावे बेमानी नजर आते हैं. इस नाबालिग दिव्यांग को आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सका है. ग्राम शिवपुर का रहने वाला खोरी का परिवार बेहद गरीब है. खुद बेटी के लिए कुछ कर सकें, इसके लिए उनके पास धन नहीं है.
खोरी पैरों से दिव्यांग है. वो बचपन से ही चल पाने में असमर्थ है. सरकारी योजनाओं की बात करें, तो एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन के जरिए सरकार दिव्यांगों के लिए अनुकूल वातावरण पर जोर दे रही है, लेकिन खोरी कभी स्कूल की चौखट तक नहीं देख सकी, उसकी पढ़ाई तक नहीं हो सकी. खोरी को अब तक एक व्हील चेयर तक भी नसीब नहीं हो सकी है. परिवार कई सालों से प्रशासन से गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई भी लाभ खोरी को नहीं मिल सका है.