छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: चोरी के शक में बंधक बनाकर दो युवकों की पिटाई - चोर समझकर पिटाई

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना के गोंदा गांव में दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. गांव के ही कुछ युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगा है.

Youth injured in assault
मारपीट में घायल युवक

By

Published : Feb 27, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 4:57 PM IST

सूरजपुरःजिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. दोनों युवक अपने घर जा रहे थे. तभी गोंदा गांव के कुछ युवकों ने उन्हें बंधक बना लिया. बंधक बनाकर दोनों युवकों की पिटाई करने लगे. अपने बेटे को पिटते देख मां भी अपने छोटे लड़के के साथ बचाने गई. लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी घेर लिया और उनपर भी हमला बोल दिया. लड़कों ने उनके बाइक की चाबी भी छीन ली. जिसके बाद मां और उसका छोटा बेटा किसी तरह भागने में सफल रहे.

घायल युवकों का चल रहा इलाज

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को वे घर लौट रहे थे. तभी उनको कुछ युवकों ने घेरकर पिटाई शुरू कर दी. बचाने गई मां और छोटे भाई पर भी आरोपियों ने हमले की कोशिश की. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है. मारपीट में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज प्रतापपुर हॉस्पिटल में चल रहा है.

सरगुजा: दामाद को बंधक बनाकर लूटने का आरोप

प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है मामला

प्रतापपुर थाने के सहायक निरीक्षक नवलकिशोर दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचकर दोनों युवकों को आरोपियों से छुड़ाया. घायल प्रिंस गुप्ता और उसके साथी फुलेश्वर केवरा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दोनों युवकों को चोर समझकर पिटाई किया है. मामले में दोनों पक्ष से केस दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है. सहायक निरीक्षक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 27, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details