छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: भालू का शव मिलने से गांव में सनसनी, बम से हत्या की आशंका - surajpur news

वन परिक्षेत्र में भालू के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच में वन विभाग में जुटी है.

भालू

By

Published : Nov 5, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 3:14 PM IST

सूरजपुर :वन परिक्षेत्र में भालुओं की हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक दिन पहेल केतका जंगल के पास लाछा गांव में एक भालू का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

भालू का मिला शव

वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद भालू के शव को पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुटी हुई है. दरअसल लाछा गांव में मक्के के खेत के किनारे क्षत-विक्षत हालत में भालू का शव मिला था.

बम से हत्या की आशंका

अंदाजा लगाया जा रहा है कि फसल को भालुओं से बचाने के लिए किसी ग्रामीणों ने विस्फोटक का इस्तेमाल किया होगा. जिस कारण ही भालू की मौत हुई है.

आधा दर्जन भालुओं की हो चुकी है हत्या

पिछले एक साल में आधा दर्जन भालुओं की सूरजपुर वन परिक्षेत्र में हत्या हो चुकी है. ऐसे में भालुओं और इंसानों कि दूरी बनाने के लिए भालुओं के लिए जंगल में ही भोजन पानी की व्यवस्था के लिए बनाई गई जामवंत योजना आज तक शुरू नहीं हो पाई है. वहीं अब जिले के DFO जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात करते नजर आए.

Last Updated : Nov 5, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details