सूरजपुर: जिले के रामानुज नगर स्थित सेंट्रल बैंक में खाताधारकों के साथ फर्जीवाड़ा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बैंक में आए दिन खाताधारकों के साथ कोई न कोई घटना होती रहती है. इसी क्रम में पुलिस ने शिकायत के बाद खाते से 90 लाख रुपए गबन करने के आरोप में बैंक मैनेजर समेत एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.
बैंक मैनेजर और कर्मचारी ने किए 90 लाख रुपए पार, शिकायत के बाद दोनों गिरफ्तार - सेंट्रल बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया
रामानुज नगर पुलिस एक खाताधारक के खाते से 90 लाख रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में सेंट्रल बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, द्वारिकापुर निवासी परमेश्वर यादव ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई का काम करता है, जिसके खाते से सेंट्रल बैंक रामानुज नगर से 90 लाख रुपए फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया. मामले को लेकर परमेश्वर ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन की, तो बैंक मैनेजर को धर दबोचा.
बैंक से फरार आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
मामले में पुलिस का कहना है कि 'बैंक मैनेजर समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद बैंक मैनेजर आलोक गुप्ता और बैंक से फरार कर्मचारी सचिन गायकवाड़ को महाराष्ट्र के अकोलो से गिरफ्तार कर लिया गया