सूरजपुर:बहुजन क्रांति मोर्चा ने NPR बायकॉट आंदोलन को लेकर 1 अप्रैल को भारत बंद करने का आह्वान किया है, जिसके तहत यह आंदोलन पांच चरणों में होना है. इस आंदोलन को लेकर मंगलवार को अहम बैठक की गई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
सूरजपुर: NPR को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया भारत बंद का आह्वान - बहुजन क्रांति मोर्चा ने NPR बायकॉट आंदोलन
बहुजन क्रांति मोर्चा ने NPR बायकॉट आंदोलन को लेकर 1 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है. यह आंदोलन पांच चरणों में था, जिसे लेकर अहम बैठक की गई हुई है.
बैठक के दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक मनोज गुप्ता ने कहा कहा कि, 'भारत सरकार देश की जनता को मुख्यधारा से भटका रही है. जब से वर्तमान सरकारें आई हैं, देश घाटे में ही चल रहा है, युवा बेरोजगार हो रहे हैं और किसानों की आत्महत्या बढ़ रही है. वर्तमान सरकार हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ा रही है. कभी CAA तो कभी NRC और कभी NPR जैसे विवादास्पद मुद्दे को उछाल-उछाल कर समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही है.'
इस दौरान कई समुदाय के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बता दें कि प्रदेश में लगातार इन मुद्दों को लेकर कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किये जा चुके हैं.