सूरजपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं. जिला आयुर्वेद विभाग की ओर से गांवों में जाकर शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों बारे में बताया जा रहा है.
यह कार्यक्रम सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सूरजपुर जिला आयुर्वेद विभाग की ओर से जिले में चलाया जा रहा है. जिसमें जिले के कई गांवों में जाकर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में बताया जा रहा है. इसके लिए जिला आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर और विभाग के कार्मचारी लोगों के बीच पहुंचकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले कार्य के लिए प्रेरित कर रहे हैं और लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिला रहे हैं.
पढे़ं -सूरजपुर: नियम और शर्तों के साथ खुली दुकानें, सड़कों पर दिखी चहल-पहल
आयुर्वेदिक गुणों से कराया गया अवगत
सूरजपुर आयुर्वेद विभाग की ओर से ग्रामीणों को काढ़ा पिलाकर उसकी उपयोगिता और लाभ के बारे में बताया रहा है. इसी कड़ी में रविवार को विकासखंड सूरजपुर के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में पंचायत प्रतिनिधियों और बीडीसी सचिव की उपस्थिति में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने शासन के निर्देश पर आयुर्वेद गुणों से अवगत कराते हुए त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया है.
2 बार काढ़ा बनाकर करें सेवन
आयुष विभाग के नोडल मास्टर ट्रेनर शिव शंकर पाठक ने त्रिकटु चूर्ण के बारे में बताया कि यह चूर्ण इम्यून पावर बूस्टर का काम करता है. इस काढ़ा से कोरोना वायरस का इलाज नहीं होता है. लेकिन कोरोना वायरस से लड़ने की शरीर को क्षमता बढ़ा देता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसे दिन में कम से कम 2 बार काढ़ा बनाकर सेवन करें.