छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुरः राष्ट्रीय सेवा के लोगों ने निकाली जागरुकता रैली

By

Published : Jan 6, 2021, 7:50 PM IST

सूरजपुर में जागरुकता रैली निकाली गई. ग्रामवासियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरुक किया गया.

awareness rally held in surajpur
जागरुकता रैली

सूरजपुरःदेशभर में महिलाओं और बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. जिले में भी महिलाओं और नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय सेवा के लोगों ने सूरजपुर जिले में रैली निकालकर गुड टच और बैड टच की जानकारी दी.

पढ़ें-कोंडागांव: महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही ओएस्टर मशरूम की खेती

जागरुकता रैली

शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली. प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के छोटे-छोटे बच्चों को प्रोफेसर डीपी कोरी ने गुड टच और बैड टच के बारे में बताया. स्वयंसेवकों ने स्वच्छ पोषण आहार और 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' के बारे में लोगों को जानकारी दी.

कोरोना संक्रमण की जानकारी

स्वयंसेवकों ने कोविड-19 से बचाव के तरीके भी बताए. मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा गया. कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामवासियों को सभी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया. सरपंच समेत गांव के कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details