सूरजपुर : 4 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसे लेकर सूरजपुर जिले में कैंसर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दिन शहर के विभिन्न वेलनेस सेंटर में कैंप का आयोजन किया जाएगा.
सूरजपुर :कैंसर को मात देने के लिए निकाला गया जन जागरूकता रथ - Health Officer Dr. RS Singh
कैंसर से लोगों को जागरुक करने के लिए जिला अस्पताल से कैंसर जन जागरूकता रथ निकाला गया.
जागरुकता रथ
जिला के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरएस सिंह ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशि तिर्की समेत सभी डॉक्टर मौजूद थे. कैंसर दिवस पर जिले में जिला चिकित्सालय, सभी विकासखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह और कैंसर से ग्रसित मरीजों की जांच की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2020, 9:40 PM IST