सूरजपुर : निजी कॉलेज के सहायक प्रिंसिपल ने 60 छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया है.प्रिंसिपल पर आरोप है कि इन्होंने छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पैसे लिए.लेकिन जब परीक्षा के एडमिट कार्ड आए तो इन 60 छात्रों के नाम उसमें नहीं थे.क्योंकि प्रिंसिपल ने छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा ही नहीं.यानी महानुभाव पैसों को डकार गईं.अब परीक्षाएं हो रहीं हैं लेकिन इन छात्रों का साल बर्बाद हो गया है.जिसकी शिकायत ठगे गए छात्रों ने थाने में की है.पुलिस ने आरोपी सहायक प्रिंसिपल पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कहां का है मामला :सूरजपुर के जयनगर इलाके केव्हीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग है. जहां सहायक प्रिंसिपल दीपा प्रजापति ने बीए, बीसीए, डीसीए और पीजीडीसीए के छात्रों में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए थे. जब बच्चे परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचे उनके होश उड़ गए. क्योंकि 60 छात्रों का फॉर्म नहीं भरा गया था.इसलिए रोल नंबर और एडमिट कार्ड जेनरेट नहीं हुआ. जिसकी शिकायत जयनगर थाने में हुई है.