सूरजपुर : अंजुमन कमेटी प्रतापपुर के नए सदर असमतुल्लाह खान चुने गए हैं. चुनाव के बाद उन्हें सदर बनाया गया है. मस्जिद में पूरी चुनाव प्रक्रिया हुई, उनके साथ सदर के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. मतदान और मतगणना में बाद असमतुल्लाह को 274, सईद अनवर को 166 और मोहम्मद अख्तर को 11 मत मिले. 1 मत खारिज हुआ है.
असमतुल्लाह खान बने अंजुमन कमेटी प्रतापपुर के सदर - सदर चुनाव सूरजपुर
अंजुमन कमेटी प्रतापपुर का नया सदर असमतुल्लाह खान चुने गए हैं. असमतुल्लाह को 274 वोट मिले, इसके साथ ही वो अंजुमन कमेटी प्रतापपुर का नए सदर चुने गए.
अजुमंन कमेटी के मदरसा परिसर चुनाव अधिकारी के रुप मे हेडमास्टर मेराजुद्दीन को पीठासीन अधिकारी बनाया गया. सहायक चुनाव अधिकारी के रुप में शिक्षक बहादुर खान, हफीजुलाह अंसारी, नबी खान और अब्बास आलम ने चुनाव अधिकारी के रुप में चुनाव को संपन्न कराया. अजुमंन कमेटी के सेक्रेटरी सलाहुद्दीन ने नवनियुक्त सदर असमतुललाह को प्रणाम पत्र प्रदान किया. सभी उम्मीदवारों के समर्थक सुबह से सक्रीय थे. इस दौरान जिसान खान, फखरुद्दीन अंसारी, खालिद अंसारी, मुसताक इसतेखार अधिवक्ता समसुल दोहा, अंसारी सहित सैकड़ों के संखया मे लोग उपस्थित थे.