छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कीटनाशक खाकर बेहोश हुए 7 हाथी!

सूरजपुर(surajpur) के बिहारपुर (Biharpur) इलाके के शिव बहरा गांव (shiv dehra village) के पास 6 से 7 हाथी बेहोश हो गए. डीएफओ (DFO) और डॉक्टर (Doctor) सहित वन अमला (forest staff) सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा.

सूरजपुर में 6 से 7 हाथी हुए बेहोश
six to seven elephants have fainted

By

Published : Nov 22, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 12:54 PM IST

सूरजपुर: बिहारपुर (Biharpur) इलाके के शिव बहरा गांव (shiv dehra village) के पास 6 से 7 हाथियों के बेहोश (elephants faint) होने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि हाथी (elephants), घर में रखे कीटनाशक खा गए होंगे. इसलिए वह बेहोश हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से 30 हाथियों का दल इस क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. डीएफओ (DFO)और डॉक्टर (Doctor) सहित वन अमला मौके(forest staff) के लिए रवाना हो गए हैं.

4 हाथी स्वस्थ होकर लौटे

दरअसल, सूरजपुर के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के शिव बहरा गांव में 7 हाथियों के बेहोश मिलने के मामले में 4 हाथी खुद ही स्वस्थ होकर जंगल की ओर जा चुके हैं. जबकि अब भी 3 हाथी मौके पर लगभग बेहोशी की स्थिति में मौजूद हैं. वन विभाग बीमार तीनों हाथियों का इलाज करा रहा है. शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथियों ने जंगल में कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया होगा, जिसकी वजह से हाथियों की ऐसी हालत हुई.

3 हाथी अब भी बेहोश

रायपुर महापौर Aijaz Dhebar ने स्वच्छता रैंकिंग में मिले पुरस्कार को लेकर की प्रेसवार्ता

कई दिनों से 30 हाथियों के झुंड इलाके में घूम रहे थे

फिलहाल वन विभाग का दावा है इलाज का असर हाथियों पर दिख रहा है. जल्द ही यह तीनों हाथी भी स्वस्थ होकर जंगल की ओर चले जाएंगे. गौर हो कि पिछले कई दिनों से 30 हाथियों का झुंड इस इलाके में विचरण कर रहा है. अभी तक यह दल दर्जनों मकान तोड़ चुका है. साथ ही बड़ी संख्या में फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है. जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत में है. बताया जा रहा है कि अभी भी इन हाथियों का दल इसी इलाके में विचरण कर रहा है. हाथियों को इस क्षेत्र से जंगल की ओर भेजने का वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details