सूरजपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. लेकिन प्रदेश में कोयला खदानों की जरूरत को समझते हुए इसे चालू रखा गया है. यहां हजारों की संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं. ऐसे वक्त में मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए भटगांव SECL कोयला खदान के ओवरमैन नितिन गुप्ता ने एक गाना गया है. नितिन ने गाने को सोशल मीडिया में शेयर किया है.
कोरोना संकट की वजह से लोग घरों में हैं. सड़कें, बाजार सब खाली है. इस बीच मजदूर लगातार खदान पहुंच रहे हैं. काम कर रहे मजदूरों में भी कोरोना को लेकर डर है. ऐसे हालातों में मजदूरों का मनोबल न टूटे, लिहाजा नितिन ने खास तौर पर कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों को अपना गाना समर्पित किया है.