सूरजपुर:कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके जजावल के एक पंचायत सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सचिव ने लोगों से लिखित में अपील की है कि जो व्यक्ति भी उनके संपर्क में आए हैं, वो प्रतापपुर हॉस्पिटल जाकर अपनी कोरोना जांच करा लें.
कोरोना पॉजिटिव पंचायत सचिव की अपील, 'जो भी सम्पर्क में आएं हैं, वे जांच करा लें' - Panchayat Secretary wrote a letter
सूरजपुर जिले के कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके जजावल के एक पंचायत सचिव ने खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पत्र लिखा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो कोरोना की जांच जरूर करा लें.
कोरोना पॉजिटिव पंचायत सचिव ने लिखा पत्र
सूरजपुर के कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके जजावल के राहत शिविर में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आई है, जिसमें श्रमिकों के साथ पंचायत सचिव, रसोईया और एक पुलिसकर्मी शामिल है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे प्रतापपुर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. जजावलवासी काफी आक्रोशित हैं. वहीं स्वाथ्यकर्मियों ने कई लोगों के सैम्पल जांच के लिए रायपुर भेजे हैं.
पढ़ें- सूरजपुर: मार्गदर्शक सेवा संस्थान ने जिला अस्पताल को 100 PPE किट किए डोनेट
Last Updated : May 2, 2020, 4:16 PM IST