सूरजपुर:अपूर्व कृष्ण मिश्रा ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयनित होकर प्रतापपुर का नाम रोशन किया है. सैनिक स्कूल अंबिकापुर के मेधावी छात्र अपूर्व कृष्ण ने एनडीए लिखित परीक्षा पास किया है. इसके बाद वह देहरादून में पांच दिवसीय साक्षात्कार में भाग लिया.
यह भी पढ़ें:शिक्षक दिवस 2022 : छत्तीसगढ़ के 60 शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक सम्मान
भारतीय नौसेना के कमीशंड ऑफिसर पद पर चयनित: अपूर्व कृष्ण मिश्रा ऑफिसर इंटेलिजेंस टेस्ट, मनोविज्ञान टेस्ट, ऑफिसर टीम कौशल टेस्ट, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट, सेल्फ डिस्ट्रक्शन टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट आदि सभी दौर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिसके आधार पर सर्विश सलेक्शन बोर्ड ने इन्हें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) पुणे के लिए चयनित किया है. अपूर्व कृष्ण भारतीय नौसेना के कमीशंड ऑफिसर पद सब लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त करने की योग्यता अर्जित की है.
अपूर्व कृष्ण मिश्रा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला, पुणे में 3 साल और नौसेना अकादमी इजीमाला, केरल में 1 साल का स्पेशल प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट ऑफिसर पद पर सेवा देंगे. एनडीए में अपूर्व कृष्ण के चयन और भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश सेवा करने के जज्बे पर सैनिक स्कूल सहित पूरे परिवार को गर्व है. अपूर्व कृष्ण डॉ. राकेश मोहन मिश्र और रमा मिश्रा के पुत्र हैं. इनकी सफलता पर परिवार सहित सभी मित्र और नगर वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.