कवर्धा:छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने 17 मार्च को एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी मंथन शिविर का आयोजन किया गया, जहां JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे. इस दौरान जिला के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में JCC( J) के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान अमित जोगी सरदार वल्लभभाई पटेल सरकारी शक्कर कारखाना से ठेका श्रमिकों को निकाले जाने पर सरकार और प्रबंधक पर जमकर बरसे. जूनियर जोगी ने कहा कि 'सरकार पैसा लेकर बाहरी लोगों को काम पर रख रही है'.
दरअसल, पंडरिया ब्लॉक में संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल सरकारी शक्कर कारखाना के 390 मजदूरों को करोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पेड-ऑफ नोटिस जारी कर काम से निकल दिया गया है, जिसे लेकर श्रमिकों ने प्रबंधक पर आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि 'कारखाने के प्रबंधक दिलीप जायसवाल कारखाना के कुछ श्रमिकों से भेदभावपूर्ण नीति अपनाई गई है. कोरोना वायरस का बहाना बनाकर 390 श्रमिकों को पेड-ऑफ बता कर काम से निकल दिया गया है, जबकि अब भी सैकड़ों श्रमिक काम कर रहे हैं'