सरगुजा:zero waste event अंबिकापुर नगर निगम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जीरो वेस्ट इवेंट की योजना लाने वाली है. जिसके तहत शादी, पार्टी में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करने पर उन्हें निगम द्बारा पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. Ambikapur Municipal Corporation
अंबिकापुर में निगम की पहल, सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज पर मिलेगा डिस्काउंट
zero waste event नगर निगम अंबिकापुर ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक अनेखी पहल की है. निगम जीरो वेस्ट इवेंट की योजना पर काम कर रही है. जिसके तहत आयोजनों में सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज करने पर निगम पांच प्रतिशत छूट देगा. Ambikapur Municipal Corporation
जीरो वेस्ट प्रबंधन: स्वच्छ भारत मिशन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जीरो वेस्ट इवेंट की योजना पर चर्चा की गई है. वर्तमान में सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत गिलास, डिस्पोजल प्लेट के उपयोग पर प्रतिबंध लग गया है. लेकिन प्रतिबंध के बाद भी इसका उपयोग जारी है.
शपथ पत्र भरना होगा: विकल्प होने के बाद भी जागरूकता के आभाव में लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम द्वारा अब एक नई योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत शादी पार्टी में सामुदायिक भवनों में लोगों द्वारा एक शपथ पत्र भरवाया जाएगा. उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा कि आयोजन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे. तो उन्हें शुल्क की राशि में पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.
कन्फर्म होने पर वापस होगी राशि: निगम द्वारा इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है. जिसके तहत आयोजक से शपथ पत्र भरवाया जाएगा. समारोह संपन्न होने के बाद एक फोटो व शपथ पत्र के माध्यम से उन्हें पांच प्रतिशत की राशि वापस लौटाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: अम्बिकापुर में सफल हुआ ई बॉल का प्रयोग, देश भर में बढ़ी डिमांड
कोरिया में हुआ जीरो वेस्ट इवेंट: हाल ही में कोरिया जिले में एक निजी शादी घर के संचालक ने अपने प्रतिष्ठान में इस तरह का आयोजन किया था. इन्होंने मिट्टी के बर्तन और केले और सरई के पत्तो का उपयोग विवाह के आयोजन में किया था. इस प्रयास की खूब प्रसंशा हो रही थी. अब अम्बिकापुर नगर निगम ने भी इस दिशा में पहल की है.