सूरजपुर :छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. साथ ही पहली बारिश के बाद ही नगर निगम के पोल भी खुलती दिख रही है. शहर से सटे अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे में भी पहली बारिश के बाद सड़क तालाब में तब्दील हो गया. बता दें कि तकरीबन दो घंटे की बारिश में ही सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. इससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और ट्रैफिक भी बढ़ गया है.
PWD विभाग को इसकी जानकारी है, लेकिन बावजूद इसके वह मूकदर्शक बन तमाशा देख रहा है. मुख्य मार्ग बनारस के मोड़ में इन दिनों चलना मुश्किल हो गया है, यह जगह डेंजर स्पॉट बन गई है. यहां हर दिन न सिर्फ गाड़ियां फंस रही हैं, कि बल्कि दुर्घटना भी आम बात हो गई है. वहीं अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.-
हर साल होती है समस्या
यह समस्या कई साल से बनी हुई है. वहीं संबंधित विभाग इसके स्थाई समाधान में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है. जलभराव का कारण है कि सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बनी नाली पूरी तरह से जाम हो चुकी है. यहां पानी की निकासी नहीं होने से हालात बदतर हो चुके हैं, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.