छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में अंबिका सिंहदेव फहराएंगी तिरंगा झंडा

सूरजपुर स्टेडियम में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव रहेंगे, जिनके हाथों झंडारोहण किया जाएगा.

ambika-singhdev-will-hoist-flag-in-surajpur
सरकारी कार्यालयों को सजाया गया

By

Published : Aug 15, 2020, 4:50 AM IST

सूरजपुर: जिला मुख्यालय में आज जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी 1 दिन पहेल पूरी कर ली गई है. कलेक्टर सहित कई सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है. आज सुबह सभी स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा. आजादी का जश्न मनाया जाएगा.

सरकारी कार्यालयों को सजाया गया

इस बार कोविड-19 के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को 1 दिन पहले सजा दिया गया है. जिला न्यायालय, कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत भवन, जिला अस्पताल, नगर पालिका सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है.

सूरजपुर में अंबिका सिंहदेव फहराएंगी झंडा

स्वतंत्रा दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के साथ स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले शहीदों को याद किया जाएगा. इस मौके पर झंडारोहण के साथ-साथ राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान किया जाएगा. वहीं सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव रहेंगे, जिनके हाथों झंडारोहण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details