सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. इस कड़ी में सूरजपुर जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. अब कह सकते फिलहाल सूरजपुर कोरोना मुक्त हो गया है.
दरअसल जिले में संदिग्ध मरीजों की रैपिड टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन rt-pcr किट में जांच किए जाने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई. सूरजपुर में कोरोना के कुल 6 मामले सामने आए. जिसमें 3 प्रवासी मजदूर सहित जिले के 3 कर्मचारी भी शामिल थे. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर किया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने जिले के 6 मरीजों को ठीक किया. कुछ ही दिनों बाद ये मरीज वापस सूरजपुर आ जाएंगे. वहीं रायपुर एम्स की सराहना भी देश विदेश में भी हो रही है. लगातार एम्स के डॉक्टरों को लेकर विदेशों में भी चर्चा की जा रही. बता दें छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. सभी स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गए.