छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर जिला हुआ कोरोना मुक्त, अब तक मिले सभी 6 मरीज हो चुके हैं ठीक - surjpur news

कुछ दिनों पहले तक कोरोना के बढ़ते मामले सूरजपुर से सामने आ रहे थे, लेकिन अब सूरजपुर कोरोना मुक्त हो गया है. जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं.

surjpur corona free city
सूरजपुर कोरोना मुक्त

By

Published : May 18, 2020, 1:19 AM IST

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. इस कड़ी में सूरजपुर जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. अब कह सकते फिलहाल सूरजपुर कोरोना मुक्त हो गया है.

दरअसल जिले में संदिग्ध मरीजों की रैपिड टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन rt-pcr किट में जांच किए जाने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई. सूरजपुर में कोरोना के कुल 6 मामले सामने आए. जिसमें 3 प्रवासी मजदूर सहित जिले के 3 कर्मचारी भी शामिल थे. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर किया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने जिले के 6 मरीजों को ठीक किया. कुछ ही दिनों बाद ये मरीज वापस सूरजपुर आ जाएंगे. वहीं रायपुर एम्स की सराहना भी देश विदेश में भी हो रही है. लगातार एम्स के डॉक्टरों को लेकर विदेशों में भी चर्चा की जा रही. बता दें छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. सभी स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गए.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में अब 11 एक्टिव केस

अब तक कोरोना के मामले

बालोद में कोरोना के 2 और मरीज मिले हैं. बालोद में बीते 2 दिनों में 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि है. छत्तीसगढ़ में अब कुल 11 एक्टिव केस हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 69 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 58 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक दुर्ग जिले से 1, बालोद से 4, कोरिया से 1, और जांजगीर-चांपा से 5 मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज रायपुर एम्स, अंबिकापुर और बिलासपुर के सरकारी हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details