सूरजपुर:सरगुजा में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सूरजपुर जिले में पशु विभाग हाई अलर्ट पर है. सरगुजा में बर्ड फ्लू वायरस H-5 N-1 की पुष्टि हुई है. पशु चिकित्सा विभाग ने इंसानों के लिए खतरनाक बताया है. पड़ोसी जिले में बर्ड फ्लू के खतरनाक वायरस के बाद सूरजपुर जिले में आए दिन सोशल मीडिया में बर्ड फ्लू के अफवाह की खबर जमकर वायरल हो रही है. जिले में पोल्ट्री व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है. चिकन मार्केट का व्यवसाय ठप पड़ा हुआ है.लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत है.
जिले के पशु विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू जैसी कोई बात नहीं है. सभी ब्लॉकों में पशु विभाग की टीम गठित की गई है जो लगातार पक्षियों पर निगरानी रखी हुई है. स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. पोलट्री व्यवसाइयों की बैठक लेकर बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारी दी जा रही है. फील्ड में मौजूद लोग रोजाना विभाग को जानकारी दे रहे हैं.
सरगुजा में मिले बर्ड फ्लू से इंसानों को खतरा, H-5 N-1 वायरस की पहचान