सूरजपुर:जहां देशभर में हाइब्रिड बीज की खेती से किसान के खुश हैं, लेकिन जमीन की उर्वरक क्षमता कम हो रही है. जिसे लेकर सूरजपुर जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग अब बीज बैंक की शुरुआत करने जा रहा है. जिससे किसानों को अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसके लिए कृषि विभाग पूरी तैयारी में जुटा है और अच्छी किस्म के बीज इकट्ठा करने की तैयारी में जुटा हुआ है.
सूरजपुर में फसलों के उन्नत पैदावार को लेकर किसान हमेशा परेशान रहते हैं, जहां कभी मौसम की मार तो कभी बीज खराब होने के कारण किसान परेशान रहता है. जिसके बाद अब जिला प्रशासन किसानों के उन्नत फसलों को लेकर नई पहल शुरू करने जा रहा है. जहां कृषि विभाग ने बीज बैंक की शुरुआत की जा रही है, जहां बीज बैंक में किसानों को अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके लिए कृषि विभाग पूरी तैयारी में जुटा है.