सूरजपुर: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण कई राज्यों के मजदूर पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं. रोज कमाकर अपना पेट भरने वाले दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन्हें खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं, ऐसे में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही दूसरे राज्यों में अपने घरों की ओर निकलने को मजबूर हैं.
सूरजपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशों के पालन के लिए सूरजपुर जिला प्रशासन ने सूरजपुर जिले में दूसरे प्रदेशों से पलायन कर रहे मजदूरों को रोक कर उन्हें रहने-खाने सहित स्वास्थ्य की व्यवस्था उपलब्ध कराई है. इसके तहत नेशनल हाईवे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है बनारस मार्ग के सभी थानों को निर्देशित कर ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें रोक कर उनके खाने-रहने और अन्य जरूरतों को पूरा किया जा रहा है.