सूरजपुर: धान खरीदी शुरु होने से पहले विपक्ष ने किसानों कि परेशानी को मुद्दे बनाकर आंदोलन कर रहा था, लेकिन धान खरीदी शुरू होने के बाद किसानों मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं केवल 13 दिनों में जिला प्रशासन ने अब तक धान उपार्जन केंद्र में किसानों को 16 करोड़ 66 लाख रुपए का भुगतान किया है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है.
एक ओर धान खरीदी को लेकर विपक्ष के नेता हाय तौबा मचाए हुए थे. वहीं आरोप-प्रत्यारोप लगाकर किसानों कि हितैषी कई संगठन बनने का दावा कर रही थी, लेकिन एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने के बाद ही जिले के किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. जहां हर साल धान कि खेती को लेकर मौसम कि मार झेलने वाले किसान इस साल खुश हैं.
समर्थन मूल्य किसानों के खाते में आने का दावा
भले ही धान कि खेती देर से पूरी हुई, लेकिन किसानों कि चिंता इन दिनों धान खरीदी केन्द्रों में दूर होती दिखाई दे रही है. किसानों का कहना है कि '1835 रुपए तो किसानों को मिल रहे हैं. साथ ही बाकी के समर्थन मूल्य भी किसानों के खाते में आने का खुद ही दावा कर रहे हैं'.