छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: सीमाएं सील, केवल जरूरी सामानों के आवक की अनुमति - सूरजपुर की बोर्डर सील

सूरजपुर प्रशासन ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले की बोर्डर पूरी तरह सील कर दी है. यहां केवल आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.

administration has sealed the boarder in Surajpur
सूरजपुर की सीमाओं पर प्रतिबंध

By

Published : Apr 16, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:10 PM IST

सूरजपुर: लॉकडाउन के दूसरे चरण में सूरजपुर पुलिस अलर्ट हो गई है. एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने सूरजपुर की सीमा पूरी तरह सील करवा दी है. जिससे एक जिले से दूसरे जिलों में प्रवेश पूरी तरह बंद हो गया है.

सूरजपुर की सीमाओं पर प्रतिबंध

आपको बता दें की सूरजपुर जिले की सीमाएं अंबिकापुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरिया जिले की सरहद से लगी हुई है. प्रशासन ने एक जिले से दूसरे जिलों में आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. खाद्यान सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. वहीं दूसरे जिले में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष पास बनवाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

देश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. जिससे बचने के लिए सूरजपुर की सरहदों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं सूरजपुर में पुलिस की ओर से लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की समझाइश दी जा रही है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details