सूरजपुर: कोरोना वायरस का प्रकोप सूरजपुर जिले में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन ने रक्षाबंधन को देखते हुए 7 से 12 बजे तक कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी. जिसके बाद प्रतापपुर में कई दुकानें 12 बजे के बाद भी कुछ दुकानें खुली हुई मिली. इसकी सूचना मिलते ही प्रतापपुर SDM ने मौके पर पहुंचकर तहसीलदार राधेश्याम तिर्की को खुली हुई दुकानों को सील करने का निर्देश दिया.
बीजापुर: महिलाएं बना रही बांस और ताड़ की लकड़ियों से राखियां
शहर में खुली हुई 8 दुकानों को तहसीलदार ने तत्काल सील करा दिया. सूरजपुर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 6 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. साथ ही पुलिस प्रशासन के जवान भी शहर में मुस्तैद नजर आ रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी कई दुकानें 12 बजे के बाद भी खुली रही. जिसे स्थानीय प्रशासन की टीम ने सील कर दिया.