छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में बंधक 19 श्रमिकों को सरगुजा प्रशासन ने कराया मुक्त - प्रशासन ने बंधक मजदूरों को मुक्त कराया

महाराष्ट्र के बीड़ जिले में बंधक बनाकर रखे गए जिले के 19 श्रमिकों को जिला प्रशासन की टीम ने मुक्त कराया है. Administration freed hostage workers गुरुवार को इन श्रमिकों को टीम अम्बिकापुर लेकर पहुंची. workers in Maharashtra सकुशल घर वापसी पर श्रमिकों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी और उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Administration freed 19 workers
19 श्रमिकों को प्रशासन ने कराया मुक्त

By

Published : Dec 29, 2022, 11:10 PM IST

सरगुजा:सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को श्रमिकों के परिजनों के माध्यम से सूचना मिली थी. Administration freed hostage workers परिजनों ने बताया था कि महाराष्ट्र के बीड़ जिले में 19 श्रमिकों को बंधक बनाकर रखा गया है. workers in Maharashtra जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कारवाई करते श्रमिकों की रेस्क्यू के लिए नायब तहसीलदार कोमल साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर महाराष्ट्र भेजा था.


दबिश देकर कराया मुक्त:महाराष्ट्र में ये श्रमिक विभिन्न संस्थानों में श्रमिक का कार्य कर रहे थे. Administration freed hostage workers अम्बिकापुर की टीम 26 दिसंबर को रवाना होकर 27 दिसंबर को बीड़ महाराष्ट्र पहुंची. Sitapur area of Surguja district टीम ने महाराष्ट्र के बीड़ जिले के surguja news update जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर दबिश दी. surguja news update दबिश देने के बाद वहां से श्रमिकों को बंधनमुक्त कराया गया.



श्रमिक बोले धन्यवाद:टीम ने सभी श्रमिकों को मुक्त कराकर 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सकुशल अम्बिकापुर लाया. workers in Maharashtra श्रमिकों को खाना खिलाने के बाद उनके गृह ग्राम तक भेजा गया. surguja news update मुक्त हुये श्रमिक ने इस दौरान स्थानीय बोली सरगुजिहा में workers in Maharashtra कलेक्टर व एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के किसान रजनीगंधा फूल की खेती कब और कैसे करें, कौन सा मौसम उपयुक्त रहेगा, जानिए

यह है पूरा मामला:दरअसल सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र Sitapur area of Surguja district से 19 मजदूरों को महाराष्ट्र में काम करने के बहाने ले जाकर बंधक बनाया गया था. Surguja latest news जिनहे मजदूरी भुगतान नहीं करने और बंधक बनाकर रखने की बात सामने आई थी. Administration freed hostage workers मामले की सूचना मिलने पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने एक टीम बनाकर महाराष्ट्र के लिये रवाना कर दिया गया था. Chhattisgarh laborers held hostage in Maharashtra गुरुवार को 19 श्रमिकों को जिला प्रशासन की टीम ने मुक्त करा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details