सरगुजा:सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को श्रमिकों के परिजनों के माध्यम से सूचना मिली थी. Administration freed hostage workers परिजनों ने बताया था कि महाराष्ट्र के बीड़ जिले में 19 श्रमिकों को बंधक बनाकर रखा गया है. workers in Maharashtra जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कारवाई करते श्रमिकों की रेस्क्यू के लिए नायब तहसीलदार कोमल साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर महाराष्ट्र भेजा था.
दबिश देकर कराया मुक्त:महाराष्ट्र में ये श्रमिक विभिन्न संस्थानों में श्रमिक का कार्य कर रहे थे. Administration freed hostage workers अम्बिकापुर की टीम 26 दिसंबर को रवाना होकर 27 दिसंबर को बीड़ महाराष्ट्र पहुंची. Sitapur area of Surguja district टीम ने महाराष्ट्र के बीड़ जिले के surguja news update जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर दबिश दी. surguja news update दबिश देने के बाद वहां से श्रमिकों को बंधनमुक्त कराया गया.
श्रमिक बोले धन्यवाद:टीम ने सभी श्रमिकों को मुक्त कराकर 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सकुशल अम्बिकापुर लाया. workers in Maharashtra श्रमिकों को खाना खिलाने के बाद उनके गृह ग्राम तक भेजा गया. surguja news update मुक्त हुये श्रमिक ने इस दौरान स्थानीय बोली सरगुजिहा में workers in Maharashtra कलेक्टर व एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया.