छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नदी पर पुल तो बन गया, लेकिन सड़क बनाना भूल गया प्रशासन - सूरजपुर

महान नदी में पुल निर्माण के दो साल बाद भी पुल के दोनों ओर 10 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पाई.

सड़क बनाना भूल गई प्रशासन

By

Published : Nov 24, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 1:19 PM IST

सूरजपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत खस्ताहाल हो गई है. प्रतापपुर ब्लॉक में प्रशासनिक उदासीनता का आलम यह है कि पुल निर्माण के दो साल बाद भी पुल के दोनों ओर 10 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पाई है.

पुल के दोनों ओर 10 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पाई

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कि उदासीनता ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है. लोग पथरीली सड़क पर चलने को मजबूर हैं.

दरअसल, प्रतापपुर ब्लॉक में बंशीपुर से बगड़ा जाने वाला मार्ग पर दो साल पहले महान नदी पर ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे थे. उनकी मांग तो पूरी हुई. लगभग चार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया और दो दर्जन से ज्यादा गांवों में आवागमन के लिए आसानी तो हुई, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी पुल के दोनों ओर की लगभग 10 किलोमीटर सड़क अब तक नहीं बन सकी है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें :धान खरीदी : व्यापारियों और मिलर्स ने कहा- 'बेवजह परेशान कर रहा प्रशासन'

लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

ग्रामीण कच्ची सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों का सामना करते हुए आना-जाना कर रहे है. वहीं यह रास्ता जंगलों से घिरा हुआ है जिससे जंगली जानवरों का भी डर बना रहता है.

पढ़ें :चोरी के बाद घर में ही गाड़ दिया था सोना, पुलिस ने धर दबोचा

समस्या को जल्द दूर करने की बात कही

हलांकि जिला पंचायत CEO ने मीडिया से जानकारी मिलने कि बाद ग्रामीणों की सड़क की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details