सूरजपुर : जिले में बर्ड फ्लू के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है. पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से ही ग्रामीण इलाकों में पोल्ट्री और चिकन का व्यवसाय प्रभावित नजर आ रहा है. लगातार हो रही पक्षियों की मौत के बाद लोग दहशत में आ गए हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ में अबतक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.
पढ़ें-बर्ड फ्लू की दहशत के बीच बलरामपुर में प्रवासी पक्षी मिला मृत
10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश में कई जिलों में पक्षियों की मौत हो रही है. प्रशासन इसे लेकर अलर्ट मोड पर चल रहा है. हालांकि प्रदेश में जांच के लिए भेजे गए सैंपल्स में से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लोग पोल्ट्री उत्पाद को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं.