छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर : NH-43 पर चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ हुई कार्रवाई

By

Published : Mar 3, 2021, 2:24 PM IST

मकान पर अतिक्रमण की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने NH-43 पर चक्काजाम कर दिया था. पुलिस ने सभी के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Action taken against villagers who protest on NH-43 surajpur
ग्रामीणों पर कार्रवाई

सूरजपुर :नेशनल हाइवे 43 में चक्काजाम करने वाले 17 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने सैकड़ों ग्रामीणों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. ग्रामीण मकान तोड़े जाने के खिलाफ नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे थे.

ग्रामीणों पर कार्रवाई

एएसपी हरीश राठौड़ ने बताया कि 1 मार्च को 2 गांव के लोग पट्टे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तकरीबन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया था. NH-43 2 घंटे तक बाधित रहा. इस वजह से दोनों तरफ ट्रैफिक बढ़ गया था. सिसवा गांव के दर्जन भर लोगों ने मकान तोड़े जाने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

मकान तोड़ने पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पट्टा की कर रहे मांग

जिला प्रशासन ने जनवरी में तिलसीवा गांव के दर्जनभर ग्रामीणों के मकानों को अवैध बताकर तोड़ दिया था. अतिक्रमण हटाए जाने के बाद से ही गांव के ग्रामीण मजदूर किसान संघ के बैनर तले पिछले दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी बातें नहीं सुनी जाने पर नाराज ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में एनएच 43 मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. एक घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details