सूरजपुर:क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिला प्रशासन के जारी नियमों और आदेशों के बाद भी इन इलाकों में रहने वाले कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार शिकायतें भी की गई हैं.
नगर पंचायत रामपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी. जिसके बाद नायब तहसीलदार गरिमा ठाकुर और नगर पंचायत CMO ने कंटेनमेंट मोहल्ले का औचक निरीक्षण किया. वार्ड क्रमांक-10 में हॉस्पिटल कॉलोनी के कमलेश गुप्ता और गौरव प्रसाद सहित वार्ड क्रमांक-7 के आशुतोष को कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. इस मामले में शाहपुर थाना पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ की सभी जेलें हुईं कोरोना फ्री, अलर्ट है जेल प्रशासन