सूरजपुरः जिले के राइस मिल संचालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कस्टम मिलिंग के तहत धान का उठाव न करने वाले मिलरों पर कार्रवाई की जा रही है. जिलेभर के आधा दर्जन राइस मिलों पर राजस्व, खाद्य, श्रम और उद्योग विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. धन नहीं उठाव करने वाले मिलरों को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही अवैध निर्माण करने वाले मिलरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है. प्रशासन अवैध निर्माण को हटा रही है. जिससे राइस मिल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
अवैध निर्माण करने वाले मिलरों पर कार्रवाई
जिले के समितियों से धान का उठाव अब तक नहीं हो पाया है. जहां जिले के राइस मिलर्स के साथ प्रशासन का कस्टम मिलिंग का अनुबंध है. जिला प्रशासन ने सभी मिलरों को 30 मई तक सभी समितियों से धान उठाव करने के आदेश दिए थे. बावजूद इसके इन राइस मिल संचालकों ने धान उठाव नहीं किया है. ऐसे में शासन के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना रही है. बुधवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन पर बने गोपालपुर और अजबनगर के राइस मिल को तोड़कर ध्वस्त कर दिया है.